साउथ अफ्रीका - इंग्लैंड के बीच चल रहे टी -20 मैच का सट्टा खेलते युवक गिरफ्तार

 क्राइम ब्रांच ने तेजाजी नगर पुलिस के साथ मिलकर एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी दक्षिण अफ्रीका व इंग्लैंड के बीच चल रहे 20-20 मैच का सट्‌टा खेल रहा था। टीम ने आरोपी के कब्जे से करीब 25 हजार रुपए नकद, 7 मोबाइल, एक टीवी, एक कैलकुलेटर, एक वाई-फाई सेट सहित लाखों रुपए का हिसाब-किताब जब्त किया है। आरोपी एक महीने से किराए के फ्लैट में रहकर क्रिकेट पर सट्टा खेलने और खिलवाने का काम कर रहा था।


क्राइम ब्रांच के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली थी कि सिद्दी विनायक अपार्टमेंट के फ्लैट नं 201 में एक व्यक्ति साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चल रहे 20-20 मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहा है। सूचना के बाद एक टीम ने तेजाजी नगर पुलिस के साथ उक्त फ्लैट पर दबिश दी तो यहां एक व्यक्ति टीवी पर मैच देखकर फोन पर बात करते हुए हिसाब-किताब लिखते मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज पिता प्रेमचंद लिखार निवासी अंकल गली द्वारिकापुरी इंदौर होना बताया। आरोपी मनोज ने बताया की उसने यह फ्लैट किराए पर लेकर रखा है और एक महीने से वह खुद के साथ अन्य लोगों को यहां रहकर सट्टा खिलवा रहा था। उसने बताया कि वह जींस के पैंट को थोक में खरीदने और बेचने का काम करता है।