यूरोप के देश हंगरी के प्रमुख पर्यटन स्थल टोकज के शराब उत्पादकों ने दुनिया की सबसे महंगी वाइन तैयार की है। डेढ़ लीटर की एक बोतल की कीमत करीब 28.41 लाख है। निर्माता कंपनी के मुताबिक, इसेंसिया-2008 डिसेंटर संस्करण वाली शराब की मात्र 20 बोतलें ही तैयार की गई। इनमें से 18 बोतल को 2019 में रिलीज किया गया था। निर्माताओं ने 18 में से 11 को बोतल शराब को अब तक बेच दिया है।
डिसेंटर की प्रत्येक बोतल को एक चमकदार ब्लैक बॉक्स में रखा गया है। इसमें एक स्विच होता है, जो बोतल को रोशन करता है। कमाल की बात है कि इस शराब की कोई भी दो बोतल एक जैसी नहीं हैं, क्योंकि उनमें से प्रत्येक बोतल को विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस विंटेज शराब की एक्सपायरी डेट 2300 रखी गई